Melting sky

I wish I could write more but for now, I can express this much, my wish to express more has come to an end just for now !
Slowly moving feet and changing clouds and a tune that makes me want to become like that song. The surging melody in this song and the ups and downs of that song from which emerges a flood of my heart that wants to leave everything behind but comes back and catches me and I stop and slow down.
This is my heart, the bursting clouds move slowly and then still.
Smoke all around in which I am walking, a sweet path in which I am simmering.
Okay, now I have become the melting sky
I have gone mad
धीरे धीरे चलते हुए पैर और बदलता हुआ बादल और एक ऐसी धुन जिसको सुन कर मेरा मन करे की अब में भी हो जाओ उस गाने की तरह। इस गाने में उमड़ते हुए झंकार और उस गाने के उतार चढाब जिसमे से निकले मेरे मन का एक सैलाब जोह चाहे की सब कुछ पीछे छोड़ कर निकल जाये मगर लेकिन फिर से मुझे आकर पकड़ ले अपने आप को और में फिर रुक कर धीमा हो जाओं .
ऐसा मेरा मन , फटता हुआ बदल धीमी से चाल और फिर ठेराब।
धुआं ही धुंआ जिसमे में चल रहा हूँ , मधुर सा एक रास्ता जिसमे में सिमर रहा हूँ।
अच्छा अब में बना हूँ पिघलता हुआ आसमान
में पगला गया हूँ